मंडावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा के वरिष्ठ नेता व महनसर सरपंच प्रतिनिधि 56 वर्षीय महिपाल सिंह शेखावत का गुरुवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा महनसर गढ़ परिसर से रवाना हुई, जो गांव के मुख्य चौक से होती हुई मुक्तिधाम परिसर पहुंची, जहां पर नम आंखों से ग्रामीणों ने उनको अंतिम विदाई दी। पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, डाक्टर हनुमान सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, ठाकुर अनिरुद्ध सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, राजेश बाबल, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, एडवोकेट राजकुमार सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो ने पुष्प अर्पित कर महिपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी। महिपाल सिंह के पुत्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ रही तथा अपने लाडले के बिछड़ जाने के गम में गांव के एक भी घर में चुल्हे नहीं जले और पूरे गांव का बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे। बुधवार को बिसाऊ- झुंझुनूं सड़क मार्ग पर तिलोका का बास के पास लोक परिवहन बस व कार की टक्कर में महिपाल सिंह का निधन हो गया था।
3/related/default