अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद कार्यालय अलवर में हुआ शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): मानवाधिकारों की सुरक्षा को समर्पित संस्था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के कार्यालय का अलवर शहर में उद्घाटन हुआ। इसके साथ ही एक मीटिंग का आयोजन भी हुआ। मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने बताया आज हमने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली है। हम जनता के मुद्दों को लेकर जनता दरबार लगाएंगे। जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा मानव के अधिकारों का हनन एवं शोषण किया जा रहा है। इसके तहत मानव अधिकार जांच की मांग करता है और यह जांच निष्पक्ष होगी और हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा। नवीन शर्मा ने बताया कि शिवाजी पार्क थाने के द्वारा पीड़ित युवक के द्वारा आत्महत्या के घटनाक्रम के लिए प्रधानमंत्री को उन्होंने पत्र प्रेषित कर दिया है और जल्दी इस मामले को लेकर आंदोलन में करेंगे। जिस तरह उसे लड़के को पुलिस वालों ने प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने को मजबूर किया है यह बड़ा निंदनीय है। पुलिस की कार्य शैली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। पुलिस वालों को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलूंगा, मुझे सब जानकारी से अवगत कराया गया है। मैं इस मामले को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पास भेज रहा हूं, तत्काल प्रभाव से इस मामले पर कार्यवाही की जाए। ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाए, जिन्होंने उसे लड़के को आत्महत्या करने पर मजबूर किया। क्या कर रहा है पुलिस प्रशासन। लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जिले में दो मंत्री हैं पक्ष और विपक्ष, मंत्री है वह क्या कर रहे हैं। मूर्ति अनावरण, पेड़ लगाना, सेल्फी खिंचवाना एवं पेड़ कटवाना, यह सरकार का ताना-बाना दिख रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा लॉ एण्ड ऑर्डर कंट्रोल नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा अगर सरकार नहीं चला जा रही तो राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए, बच्चों की FIR नहीं लिखी गई। उसके बच्चों को प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। 

*जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक्शन क्यों नहीं लिया । कानून व्यवस्था ठप है । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद इसकी निंदा करती है l बैठक में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, डॉ जेपी यादव, मास्टर कृष्ण यादव, यशपाल सरदार, बलवंत सरदार, जगदीश चौधरी, सतपाल यादव, सीताराम शर्मा, राम सिंह सरदार, इंद्रपाल सिंह, विक्की कुमार, पूजा, कृष्णा देवी जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे l*
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!