निवाई (लालचंद सैनी): श्री दादू दयाल गौशाला आश्रम भेरूपुरा किवाड़ा में गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ, श्री गोपाल रुक्मणी एवं शिव पार्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन को लेकर विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह नाथावत ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय झिलाय से श्री दादू दयाल गौशाला किवाड़ा तक करीब 3 किलोमीटर की विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव झिलाय बस स्टेण्ड, सिरोही मोड़ व भैरूपुरा मोड़ होते हुए कथा स्थल दादूदयाल गौ शाला पहुंची। कलश यात्रा में संत घोडों पर सवार होकर चल रहे थे। वहीं श्रद्धालु डीजे व बैण्ड बाजे के मधुर भजनों पर जमकर भक्ति नृत्य करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया एवं शीतल पेय व फलों का वितरण किया गया। कलश यात्रा का कथा स्थल पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया व विद्वान पंडितों के सानिध्य में कलशों की स्थापना की। उन्होंने बताया कि महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा श्रीमद्भागवत महात्म्य, ज्ञान वैराग्य, भक्ति चरित्र, धुंधकारी उद्धार, श्री शुक्र देव प्राकट्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दादू संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी ओमप्रकाशदास महाराज, श्रीलक्ष्मी राम पीठ के पीठाधीश्वर महंत रामझूलनदास महाराज, मेड़ता छतरी के पीठाधीश्वर महंत हरिनारायण महाराज, राममोहला नरेना धाम के महंत लक्ष्मणदास महाराज, मोक्ष दादूधाम भेराणा के गोवर्धनदास महाराज, गौवत्श गोपालानंद सरस्वती महाराज सहित श्रद्धालु रमाकांत शर्मा, योगेंद्र सिंह नाथावत, बद्रीलाल जाट, श्योराज जाट, सीताराम जाट, मुकेश जाट, नरेंद्र कांटोली, भानु गौतम, रामेश्वर प्रसाद गुजर, कानाराम गुजर व रूपेश यादव सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
श्री दादू दयाल गौशाला में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा व महायज्ञ को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा
By -
July 04, 2025
0
Tags: