बहरोड़ (विपिन शर्मा): कस्बे के प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब केसरी तथा डॉ.गौड़ डेंटल हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 150 बच्चों की जांच की गई, जिसमें परामर्श एवं डेंटल कीट निशुल्क वितरित की गई। डॉक्टर सौरभ गौड़ द्वारा बताया गया कि हर दिन अपने दांतों को ब्रश करें। हर दिन डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल करें, नियमित जांच के लिए अपने दंत चिकित्सक से मिलें, फ्लोराइड टूथपेस्ट या माउथ रिंस का इस्तेमाल करें, मिठाई का सेवन सीमित करें, धूम्रपान या तंबाकू चबाना बंद करें। याद रखें: अपने दांतों और मसूड़ों की बेहतर देखभाल करने के लिए कभी भी देर नहीं होती। लायंस क्लब बहरोड केसरी के नॉमिनेशन कमेटी अध्यक्ष डॉ.महेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब केसरी द्वारा गरीब और जरूरतमंदों की मदद बीमारी और बुजुर्गों की देखभाल नाथन और निराश्रितों की देखभाल, पर्यावरण की रक्षा, समाज को बेहतर बनाना एवं धार्मिक स्थलों पर सेवा करना, जैसे मंदिर, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थलों की सफाई, भोजन वितरण या अन्य कार्य करना, यह हमारे क्लब का उद्देश्य है। सेवा कार्य वह है, जो दूसरों को लाभ पहुंचाता है, ऐसा करने से व्यक्ति की हृदय में शुद्धता आती है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह एक ऐसा कार्य है, जो समाज को मजबूत बनाता है और सभी के लिए एक बेहतर जीवन सुनिश्चित करता है। प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ.ललित शर्मा द्वारा बताया गया कि इस तरह के कैंप का आयोजन हम करवाते रहेंगे, इन कैंपों के माध्यम से जो विद्यार्थी हमारे स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनको फायदा हो तथा साथ ही ऐसे व्यक्ति जो निर्धन हो, अपना इलाज करने में सक्षम नहीं हो, उनके लिए संस्था द्वारा निशुल्क कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे. शिविर में अस्पताल की तरफ से डॉ.अवंतिका गोद, डॉ.हितेश तथा भूपेंद्र द्वारा अपनी सेवाएं निशुल्क दी गई, साथ ही लायन कर्मवीर यादव, प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल स्टाफ मेंबर वंदना कुमारी, राजित यादव, नीतू कुमारी, शिवानी यादव, मनोज शर्मा, मोनू यादव, जलदीप यादव, अनु कुमारी, प्रियंका शर्मा, महेंद्र कुमार तथा स्कूल विद्यार्थी एवं गांववासी उपस्थित रहे।
3/related/default