श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): जिला सत्र न्यायाधीश माननीय अतुल कुमार सक्सेना के श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर हार्दिक स्वागत किया गया। बार के मिडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथि देवोभव भाव के साथ बार एसोसिएशन ने बार के पुस्तकालय भवन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना का सम्मान किया। जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, एडवोकेट लेखराम चौधरी, मोहन लाल सोनी, ओमप्रकाश पंवार ने माला, साफा व शॉल से सम्मान किया। कार्यक्रम में बार के सीनियर एडवोकेट संरक्षक भरत सिंह राठोड़ ने स्वागत भाषण दिया और कोर्ट बिल्डिंग जल्द ही बनवाने की मांग की, वही संचालन पूनमचंद मारू एडवोकेट ने किया। न्यायालय के पावर बढ़ाकर उत्तराधिकार का पावर एडीजे श्रीडूंगरगढ़ को प्रदान करने की मांग की। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की माननीया मांडवी राजवी जी का भी एडवोकेट भारती स्वामी ने साफा पहनाकर स्वागत किया।एडीजे माननीया सरिता नोशाद का भी स्वागत एडवोकेट भारती स्वामी ने किया एवं सभी अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण किया। माननीय
सत्र न्यायाधीश सक्सेना ने अपने उदबोधन में कहा कि श्रीडूंगरगढ़ नए भवन का पूजन जल्द होगा और जनहित ओर न्याय हित मे अधिवक्ता संघ परिपक्व हैं। जल्द ही नए भवन के साथ नए न्यायालय का भी द्वार खुलने वाला है। बार ओर बेंच का समन्वय अच्छा बना रहे।
स्वागत समापन अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम में माननीया एडीजे सुनीता नोशाद, श्रीमान वरिष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हर्षकुमार हिसारिया, लोक अभियोजक सोहन नाथ सिद्ध, पूर्व लोक अभियोजक गोपीराम जानू, बाबूलाल दर्जी, पूनम चंद मारू, ललित कुमार मारू, मांगीलाल नैण, साजिद खान, रामलाल नायक, राधेश्याम दर्जी, केके पुरोहित, राजूराम जाखड़, अश्विनी पुरोहित, कैलाश पंकज पंवार, रणवीर सिंह खींची, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, बृजलाल बरोटिया, जगदीश बाना, गणेशाराम मेघवाल, ललित कुमार मारू, ओमनाथ, मोहन नाथ, जितेंद्र स्वामी, किशन स्वामी, मदन स्वामी, सुखदेव व्यास, मदन गोपाल, चन्द्रशेखर, ओमप्रकाश मोहरा, ओमप्रकाश बारोटिया, भंवरलाल गोदारा, बजरंग लाल तावनिया आदि मौजूद रहे।