निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सृष्टि चौधरी के निर्देशनुसार विश्व जनसंख्या दिवस पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि तालुका सचिव राजेश मीणा ने जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को संसाधनों का समुचित दोहन, बाल विवाह निषेध अभियान, पोक्सो एक्ट 2013, बाल श्रम, खुले कुओं एवं बोरवेल से जनहानि, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, नशा पीडितों को विधिक सेवाएं, महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान, एसिड हमलों से पीडि़त बालिकाओं की विधि सहायता व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को विधिक सेवाएं सहित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में देवकीनंदन गौतम एवं चंद्रप्रकाश खंडेलवाल ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रुक्मणी मीणा, प्रभाती मीणा, प्रतिभा नोगिया, मोहित वर्मा, तिलक मीणा, ललिता आकड़, श्वेता नागर, ममता शर्मा व कंचन मीणा सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्राएं थे।
3/related/default