निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में नियुक्त पुस्तकालय प्रभारी उषा स्वामी के विदाई समारोह में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार ने उषा स्वामी द्वारा स्वरचित पुस्तक का विमोचन किया। प्रधानाचार्य लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में कार्यरत पुस्तकालय प्रभारी उषा स्वामी ने पूर्ण मनोयोग से राजकीय सेवा की तथा उनके विदाई समारोह में प्रमुख कवि प्रदीप पंवार तथा प्रसिद्ध शायर जिया टॉक की उपस्थिति में उनकी स्वरचित कविता पुस्तक मनोभाव का विमोचन किया। पुस्तकालय प्रभारी ने विद्यालय विकास के लिए 11 हजार की राशि भेंट की। उन्होंने गौशाला हेतु भी 11 हजार का दान दिया। इस अवसर पर सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह चौधरी, टोंक से मुकेश शर्मा, विद्यालय प्रभारी रुक्मणी मीणा, सहायक प्रशासन अधिकारी मेघराज चौधरी, व्याख्याता चंद्रप्रकाश खंडेलवाल, मोहित वर्मा, प्रभाती मीना, प्रतिभा नोगिया, देवकीनंदन गौतम, मोहनलाल स्वामी, पदमचंद स्वामी, तिलकराज मीणा, श्वेता नागर, मदन गोपाल वैष्णव, अनीता चौधरी, विजयलक्ष्मी चौधरी, विजयलक्ष्मी नरूका, रिंकी स्वर्णकार, ममता शर्मा, पूजा यादव, कंचन सिंहल, नूपुर अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, सुमन चौधरी, सरिता व सीमा शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
3/related/default