आने वाले पंचायतराज व नगर ईकाई के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए इसी उत्साह के साथ करना है काम: प्रशांत बैरवा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के जन्मदिन पर निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकता से ही संगठन मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि इसी जोश के साथ आने वाले पंचायतराज व नगर ईकाई के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए उत्साह के साथ कार्य करना है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट शंकरलाल जाट व शहर अध्यक्ष एडवोकेट सतीश शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक प्रशांन्त बैरवा के जन्मदिन को लेकर गंगा-जमुना गार्डन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत करके केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के जयपुर से निवाई बाईपास स्थित फार्म हाउस पर पहुंचते ही वहां पर मौजूद सैंकड़ों समर्थकों ने पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोथून, गुंसी, मूङ्क्षडया, बाईपास तिराहा सहित कई स्थानों पर राजस्थानी परम्परानुसार साफा पहनाकर माला व पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इसी प्रकार विधायक बैरवा का अलियाबाद मोड पर अखिल हरियाणा ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में, वनस्थली मोड में मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में दशरथ सिंह चौहान, नवल सिंह राजावत, इमरान खान बाबा, फिरोज खान, इमरान खान, सुल्तान मीणा, गिर्राज देवडा व मुकेश डोई सहित कई कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार जमात में बालाजी मण्डल अध्यक्ष जीतराम यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, सुरज्ञान गुर्जर, रामदयाल यादव, हनुमान लाम्बा, सुदामा चौधरी, रामचन्द्र लाम्बा, कैलाश गुर्जर व देवराज गुर्जर सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी प्रकार अहिंसा सर्किल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में रजनीकांत मीणा, मुकेश माउंडा, प्रहलाद माउंडा, मुकेश सुनारा, बनवारी भरथल, मुरारीलाल मीणा, किशनलाल ठेकेदार, धन्नालाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौश्रान पूर्व विधायक बैरवा जैसे ही गंगा-जुमना मैरिज गार्डन पहुंचे तो सैंकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और इलेक्ट्रिक पटाखों व ड्रोन केमरे से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जाट व शहर अध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 31 किलो फूलों की माला पहनाई और साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिभाई हरी, पीपलू अध्यक्ष हंसराज मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपेन्द्र खंगारोत, पारस पहाडी, अनिल टेलर, शंकरलाल घाटी, दिनेश गिंदोडी, कमल पहाडी, डॉ. मूलचन्द माली, सीताराम कटारा, प्रदीप पारीक, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के महामंत्री सीताराम अलियाबाद, देवालाल गुर्जर, पप्पू मीणा, राजेश चौधरी गुरूजी, राजेश भट्ट, प्रवीण माणू, हंसराज जाट, छोगाराम गुर्जर, शिवजीलाल मीणा, राजेश खंडवा, दुर्गालाल सैनी, मनोज सैनी, चन्द्रकला मांगीलाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर, शंकरलाल कच्छावा, तनवीर कुरेशी, रामकरण गुर्जर, रामफूल थली बासडा, श्रवण गुर्जर सेदरिया, रतनलाल मीणा व विक्रमसिंह गुर्जर सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!