सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लोहार्गल धाम रावण सूर्य मठ में लाखों श्रद्धालुओं ने हरियाली अमावस्या पर लोहार्गल धाम सूर्य कुंड में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य नारायण को धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल धाम सूर्य मठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी अधिकारी जी महाराज ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर पित्रों का तर्पण किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अमावस्या पर पित्रों का तर्पण करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं। स्कंद पुराण में अमावस्या पर श्राद्ध करने के विषय में बताया गया है। इसी दिन रावण मास में जो अमावस्या पड़ती है, उसे हरियाली अमावस्या कहा जाता है। ऐसे पवित्र तीर्थ पर जो धरती का प्रथम तीर्थ है, जहां पर भगवान परशुराम जी ने अपने पिता महर्षि जमदग्नि ऋषि जी का तपन तर्पण किया था, इसीलिए यह पित्रों का एक बहुत बड़ा स्थान माना जाता है ।
3/related/default