पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षणार्थ समर्पित संस्था स्पिक मैके के तत्वावधान में बिरला स्कूल पिलानी के प्रांगण में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.अमरदीप शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पद्मश्री से अलंकृत, बाँसुरी वादक पं.रोनू मजूमदार ने अपने दिव्य सुरों से वातावरण को भावमय एवं सुरमयी बना दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्वलन एवं मंगलाचरण से हुआ, जिसके उपरान्त मंच पर पधारे पं.रोनू मजूमदार ने राग विभास की रागात्मकता में निबद्ध आलाप, जोड और झाला के माध्यम से श्रोताओं को रागरस में स्नात कर दिया। तत्पश्चात् राग देश की मधुरिमा एवं कुछ ईश एवं देश भक्तिपरक रचनाओं की प्रस्तुति से उन्होंने छात्रगण को अभिभूत कर दिया। उनके बाँसुरी वादन में स्वर, लय और भाव की त्रिवेणी का अद्वितीय संगम दृष्टिगत हुआ। तबले पर रोहित देव की सधी हुई संगति और बाँसुरी पर उनके शिष्य कल्पेश सचला के मधुर वादन ने संपूर्ण प्रस्तुति को और भी अधिक रमणीय बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर स्पिक मैके पिलानी इकाई के संयोजक डॉ.गोपाल शर्मा ने मंच से सभी कलाकारों, आयोजकों एवं उपस्थित श्रोताओं का सप्रेम आभार व्यक्त किया। इस सुरमयी अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी आनंद (डे विंग सीनियर), बुपन शर्मा डे विंग जूनियर, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अभिभावक वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस संगीतमय कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई, सूक्ष्मता एवं आत्मिक सौंदर्य से परिचित कराया, जो निश्चित ही उनके अंतर्मन को समृद्ध करने वाली रही।