खांडल विप्र विश्व परिषद का नवम राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): खांडल विप्र विश्व परिषद का नवम राष्ट्रीय अधिवेशन परशुराम भवन जयपुर में रविवार, 20 जुलाई, 2025 को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक सुनील खांडल व सह संयोजक एडवोकेट नरेश रूंथला ने बताया कि यह अधिवेशन अपनी गरिमामयी ऊंचाइयों के साथ विधिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें महामंत्री पंकज डीडवानिया द्वारा परिषद् का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय श्रोत्रिय द्वारा संगठन का 2020 से 2024 तक का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। पूर्ण रूप से सही तरीके से की गई तैयारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बहुत ही सुंदर तरीके से मंगलाचरण, ध्वजारोहण का प्रस्तुतीकरण विभिन्न प्रकार के सुझाव और प्रस्ताव बहुत अच्छे तरीके से भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रतिनिधि यथा पंजाब, हरियाणा, उत्तर पूर्वी भारत, दिल्ली, राजस्थान के सीकर, बीकानेर, चूरू, जयपुर, अजमेर, अलवर, झुन्झुनू, नागौर सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व सुझाव साझा किया। बहुत ही शालीनता के साथ कार्यक्रम के प्रथम भाग में कौर कमेटी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। तदपश्चात कार्यक्रम के दूसरे भाग में दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय महाधिवेशन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल किशोर बीलवाल की अध्यक्षता एवं संत सानिध्य श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य महाराज, विधायक हवामहल, लोहार्गल पीठाधीश्वर श्री अवधेशाचार्य जी पीठाधीश्वर, मुख्य अतिथि शिक्षाविद बीएम शर्मा पूर्व RPSC अध्यक्ष एवं वीसी, विशिष्ट अतिथि हरिप्रसाद रूंथला पूर्व आईजी, महावीर गोधला पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान विधानसभा, वरिष्ठ RAS दिनेश शर्मा, सेवा संस्थान अध्यक्ष CA राजेंद्र मटोलिया, कर्मचारी समाज अध्यक्ष महेश चोटिया, अनिल नोवाल के आतिथ्य में आरंभ हुआ। जिसमें संतो ने समाज की विभिन्न विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्र की धरोहर के रूप में उपस्थित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खांडल रत्न एवं 25 खांडल गौरव सम्मान दिए गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही। परिषद कोर कमेटी के अध्यक्ष गिरिराज श्रोत्रिय, कोर कमेटी सचिव मुरली मनोहर जोशी, संरक्षक बाबूलाल चोटिया, सत्यनारायण बंसिया, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष किरण सुंदरिया, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष योगेश जोशी, निवर्तमान अध्यक्ष उमेश सेवदा, साथ ही राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोती, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवीन रुँथला, पूर्वोत्तर अध्यक्ष शिव भगवान नवहाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मधुसुदन मटोलिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मुरारी लाल बंसीवाल सहित लगभग 1500 के लगभग समाज बंधु एवं मातृ शक्ति भी उपस्थिति रहे। संगठन ने मंच से अपने समाज के प्रति समर्पण और युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छा और स्वच्छ वातावरण प्रशस्त करने की वचनबद्धता को दोहराया और विश्वास दिलाया कि बिना किसी द्वेष और भेद भाव के वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से समाज के सभी वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के अंतिम परिवार तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। परिषद् के वर्तमान नेतृत्व द्वारा खांडल समाज के समक्ष एकता और अखंडता की मिशाल कायम करने का पूरा प्रयास किया गया।  
कार्यक्रम सह-संयोजक एडवोकेट नरेश रूंथला थे, जिनके द्वारा मंच संचालन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!