सूरजगढ़ में काकोड़ा सरपंच पर अटैक का मामला

AYUSH ANTIMA
By -
0


सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूरजगढ़ कस्बे में काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार और कॉलेज संचालक देवी सिंह पर मंगलवार को बदमाशों द्वारा हमला किए जाने पर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। विधायक श्रवण कुमार ने जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को जीरो बताते हुए कहा कि जमीनों पर कब्जे को लेकर स्थानीय नेताओं की सरपरस्ती में भू माफिया बेलगाम हो चुके हैं। 
विधायक श्रवण कुमार ने एक बयान में कहा कि सूरजगढ़ में कैम्पर व बोलेरो गाड़ीयों से घेरकर जिस तरह सरपंच और उसके साथ गाड़ी में बैठे कॉलेज संचालक पर हमला किया गया, वह अप्रत्याशित घटना नहीं थी। सोच-समझ कर पूरी प्लानिंग के साथ इसे अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने हरीपुरा गांव में एक गाड़ी पर धारदार हथियारों के साथ हमला किया था। पुलिस को मैंने खुद इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जाहिर सी बात है, इससे अपराधियों के हौसले बुलन्द होंगे ही। उन्होंने सूरजगढ़, गुढ़ा व बुहाना की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बदमाशों ने जिले को बिहार बना दिया है। विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि विवादित प्राॅपर्टी पर कब्जा करने के लिए यह हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच की जाए तो सरगना के रूप में इस घटना के पीछे यहां के नेताओं के परिवार के लोगों की भूमिका सामने आएगी। पुलिस को बिना किसी के दबाव में आए कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के बुहाना में वार्ड पंच पर हुए जानलेवा हमले की भी कड़ी निन्दा करते हुए वहां के थानाधिकारी को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।

*5 दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो होगा बड़ा आन्दोलन*

विधायक श्रवण कुमार ने सूरजगढ़ में सरपंच पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को 5 दिन की समयावधि में गिरफ्तार करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए विधायक श्रवण कुमार ने कहा है कि अगर किसी के दबाव में आकर पुलिस इस वारदात में संलिप्त आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती है तो सूरजगढ़ में बड़ा जन आन्दोलन होगा और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!