निवाई (लालचंद सैनी): इंदिरा कॉलोनी में स्थित श्याम मन्दिर में अरदास कीर्तन मण्डल के तत्वावधान में 21 जुलाई को कामिका एकादशी पर झूला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। झूला महोत्सव के दौरान बाबा श्याम का कोलकाता के फूलों से भव्य श्रंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी एवं स्थानीय गायकों द्वारा रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या के बाद माहाआरती करके प्रसादी वितरित की जाएगी।
3/related/default