बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका बगड़ द्वारा निर्मित सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ ने की। उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों के लिए सुगम आवागमन का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा नगर की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाएगा। यह सड़क न केवल सुविधा का प्रतीक है, बल्कि सरकार की "जन-जन तक विकास" की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण भी है। इस अवसर पर पार्षद सुमन निर्मल, वीरेंद्र राठौड़, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन चौमाल, अन्य पार्टी पदाधिकारीगण, पार्षदगण, कार्यकर्तागण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
बगड़ में सीसी सड़क का उद्घाटन: विधायक राजेंद्र भांभू और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच रहे मौजूद
By -
July 05, 2025
0
Tags: