निवाई (लालचंद सैनी): श्री खण्डेलवाल वैश्य युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर मनोज गुप्ता को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। गुरुवार की शाम खंडेलवाल धर्मशाला में समाज के मंत्री जगदीश टोडवाल की अध्यक्षता में युवा संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से मनोज गुप्ता को खंडेलवाल वैश्य युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज गुप्ता का राजू खंडेलवाल, राजेश काचरिया, अमित धामाणी, कैलाश सुनारा, कपिल खंडेलवाल, आशीष मेहता, जगदीश अणतपुरा, प्रमोद खंडेलवाल, धीरज टोडवाल, नरेश पराणा, सुरेश गुप्ता, रूपनारायण गुप्ता, गजानन्द चतरपुरा, शुभम गुप्ता, आशीष सिरस, राजू करेडा, चन्द्रपकाश खंडेलवाल व राजेश कुमार सहित समाज के कई युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मनोज गुप्ता बने श्री खण्डेलवाल वैश्य युवा संगठन के अध्यक्ष, युवाओं ने किया स्वागत
By -
July 31, 2025
0
Tags: