दौसा (श्रीराम इंदौरिया): राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा की 66वीं काव्य संगोष्ठी एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दौसा पर महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती के अवसर पर किया गया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार केदार प्रसाद शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि कवि जगमोहन सोनी रहे। सर्वप्रथम मां शारदे, मुंशी प्रेमचंद एवं गोस्वामी तुलसीदास जी के श्री चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सरस्वती वंदना कवि दिनेश तूफानी ने की।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिलाध्यक्ष एवं काव्य गोष्ठी के संयोजक डॉ.कवि कृष्ण कुमार सैनी ने मुंशी प्रेमचंद एवं गोस्वामी तुलसीदास जी का साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया। साथ ही अपनी देशभक्ति रचना ‘दीवाने बन निकले हिन्दुस्तान के लिए, जिन्दा दिली रखेंगे। इसकी शान के लिए, आएगा उसको तो चटा धूल देंगे हम, जिन्दा अभी खड़े हैं स्वाभिमान के लिए....’ सुनाकर वाहवाही लूटी। संस्था उपाध्यक्ष डॉ.बृजमोहन मीणा ने श्रावण मास के अवसर पर स्वरचित शिव भजन ‘सब कुछ भोले तेरा तुझ पर ही लुटा देंगे’ ......रचनाएं प्रस्तुत की। संस्था के महासचिव कवि कैलाश सुमा ने कहां से आए, कहां चलेंगे, फिर क्या से क्या होगा ?...... कविता सुनाई।
केदार प्रसाद आभानेरी ने ‘पहुंची शब्द के विभिन्न अर्थ को प्रदर्शित करती हुई रचना’...... प्रस्तुत कर खूब हंसाया। जगमोहन सोनी ने ‘घनघोर घटा सावन की रिमझिम बरसाती’..... कविता प्रस्तुत की।
संस्था के मार्गदर्शक गोपाल टेलर ने ‘हास्य व्यंग्य बतियाते बच्चे जा रहे थे स्कूल’..... सुनाकर खूब गुदगुदाया। सूरज सिंह महावर चित्रकार ने बेटी पर ‘मेरी छोटी सी बच्ची है, विदुषी नाम है उसका’ बेहतरीन मुक्तक प्रस्तुत किए।bसंस्था सचिव कवि दिनेश तूफानी ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए ‘गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद के बारे में बताते हुए हिंदी विषय पर रचना प्रस्तुत की। संस्था के मार्गदर्शन हास्य व्यंग्यकार गोपाल लाल टेलर ने पधारे हुए सभी अतिथि एवं कवियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।