निवाई (लालचंद सैनी): रक्तांचल पर्वत पर स्थित किलेश्वर महादेव में श्री गलता तीर्थ धाम जयपुर से दादू राम सुपरफास्ट डाक कावड़ यात्रा भारी उत्साह के साथ पहुंची। बाबा गिर्राजदास महाराज ने बताया कि श्री दादू दयाल आश्रम ललित धाम से श्री गलताजी तीर्थ धाम जयपुर से सभी कावड़ियों ने पूजा अर्चना करके प्रस्थान किया। इस दौरान जयपुर से विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में डीजे की धुन पर भगवान शंकर भगवान के भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान वनस्थली मोड़, एफसीआई गोदाम, जमात, बड़ी का मंदिर, अहिंसा सर्किल, पटेल रोड, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बिलाला मार्केट, खारी कुई, गणगौरी बाजार होते हुए राधा दामोदर सर्कल पहुंची। कावड़ यात्रा का सनातन धर्म रक्षा मंच के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल कावडिये जय श्रीराम, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय व बम बम भोले के जमकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान गोपाल पारीक, अनिल जाट, शशिकांत कंवरिया, मदन गुर्जर, महेंद्र वैष्णव, चंदन कंवरिया, दिलखुश जाट, काशीराम जाट, राजेश मीणा, मनमोहन मीणा, अमित गौतम, शंकर बोहरा, महावीर मीणा, राजेश जांगिड़, मनोज वर्मा व सीताराम कुमावत सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
गलता तीर्थ धाम जयपुर से रक्तांचल पर्वत पर स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची कावड यात्रा
By -
July 28, 2025
0
Tags: