हिंदी छंद के मर्मज्ञ कवि गुरु सक्सेना द्वारा स्थापित गुरुकुल का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): हिंदी छंद के मर्मज्ञ कवि गुरु सक्सेना द्वारा स्थापित गुरुकुल का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में 25 से 27 जुलाई 2025 तक होटल एसजीआई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर में एक ही समय आयोजित 9 कवि सम्मेलनों की श्रृंखला मे समरस साहित्य सृजन, कृतिकार व स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान के समन्वय से 26 जुलाई को सांय 6 बजे से राजस्थान चेम्बर भवन अजमेरी गेट, जयपुर के सभागार में श्री और प्रेम पहाड़ी पुरी जी व डॉ.आशा रानी जैन की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस पर 'एक शाम देश के नाम' कवि सम्मलेन डॉ.संतोष चारण जोधपुर के व प्रमोद वशिष्ठ के कुशल संचालन में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरान्त डॉ.संतोष चारण व प्रमोद वशिष्ठ द्वारा की गई माँ वीणा पाणि की गरिमामय मधुर वन्दना से काव्य संध्या का सुन्दर आग़ाज़ हुआ।
आयोजित कवि सम्मेलन में देश भर से आए हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत माँ के जाँबाज सपूतों के सम्मान में 34 कवि कवयित्रियों ने अपने भाव सुमन समर्पित करते हुए ओजस्वी रचनाओं से सभागार को गूँजा दिया। मुख्य अतिथि प्रेम पहाड़ी पुरी, स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती ज्ञानवती सक्सेना, वि.अ. प्रवीण शर्मा (हास्य) रतलाम, वि.अ. राजेंद्र चौहान बड़ौदा (श्रृंगार), डॉ.रेखा जैन (टोंक), बड़ौदा, वैद्य भगवान सहाय पारीक तूंगा, वि.अ.भैरो लाळ भास्कर (श्रृंगार) बांरा, डॉ.संतोष चारण, डॉ.एनएल शर्मा, शहनाज हिन्दुस्तानी (दिल्ली), पुष्पा माथुर, सुनिता त्रिपाठी, अर्चना माथुर, अनुराधा माथुर, आ.अर्चना सिंह अना, अमिता माथुर, निशा बुधे झा निशामन, पूजा उपाध्याय, पुष्पा माथुर, राजेश आचार्य, अशोक मुखर्जी, अर्चना भटनागर, डॉ.नीलम कालरा, सुमित्रा माथुर, प्रकाश प्रियम, नलिन शर्मा, भानु भारद्वाज, नलिनी शर्मा, प्रमोद वशिष्ठ, सरोज चौहान, राजेश भटनागर, अर्चना भटनागर, विवेक श्रीवास्तव, रितेश ने अपनी ओजस्वी वाणी में देश भक्ति से ओत प्रोत रचनाएँ सुनाकर सभागार गूंजा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!