निवाई (लालचंद सैनी): शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को विधायक रामसहाय वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के सानिध्य में शहर मंडल निवाई सहित डांगरथल, नटवाडा व अरनिया मंडल के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों व शहरवासियों ने सभी बूथों पर गंभीरता से सुना। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देशभर के नागरिकों ने सुना एवं केन्द्र व राज्य सरकार की प्रेरणादायी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के कार्यों के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम लोगों के लिए एक प्रेरणा एवं सशक्त माध्यम बन गया है। जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित कर रहा है।
3/related/default