निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत चैनपुरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत एवं सीकोईडिकोन संस्था के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का विधिवत गठन किया गया। समिति अध्यक्ष पद पर ग्राम पंचायत प्रशासक को नामित किया गया। इस समिति में विभिन्न विभागों और समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है ताकि बाल संरक्षण से जुड़े प्रयासों को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके। गठित समिति में शामिल प्रशासक मदन लाल मीणा, विकास अधिकारी जितेंद्र, सिकोईडिकोन प्रतिनिधि किरण शर्मा, एलडीसी अनोखी मीणा, शिक्षक सुरेश शर्मा, शिक्षिका अंकिता मीणा, एएनएम सोनू स्वामी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी बैरवा एवं बीना बैरवा, विद्यार्थी प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा एवं चंचल शर्मा को शामिल किया है। प्रशासक मीणा ने बाल विवाह की सामाजिक हानियों और इसके दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं आम नागरिकों को सिकोईडिकोन संख्या प्रतिनिधि किरण शर्मा ने बाल विवाह न करने और नहीं होने देने की सामूहिक शपथ दिलाई।
बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को किया जागरूक
By -
July 28, 2025
0
Tags: