झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं में सूचना केंद्र भवन को एसीबी न्यायालय को सौंपे जाने के विरोध में चल रहे पत्रकारों के आंदोलन को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग का समर्थन मिला है। मंगलवार को विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पत्रकारों की मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के खिलाफ जिले के पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह से उचित और न्यायोचित है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके अस्तित्व, गरिमा और सुविधाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जा सकती। एमडी चोपदार ने बताया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व में दिए गए स्पष्ट आश्वासनों के बावजूद अब फिर से पीआरओ कार्यालय की इमारत को एसीबी न्यायालय के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पत्रकारों की कार्य सुविधाएं प्रभावित होंगी, साथ ही सूचना केंद्र में मौजूद वाचनालय और पुस्तकालय जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं का भी अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सूचना केंद्र की मूल संरचना और उद्देश्य से छेड़छाड़ न की जाए और एसीबी न्यायालय के लिए किसी अन्य वैकल्पिक सरकारी भवन की पहचान की जाए। साथ ही, इस फैसले में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर उनकी जवाबदेही भी तय की जाए। इस अवसर पर इमरान बडगुजर ने भी प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पत्रकारों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन को झुंझुनूं से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूती से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस और सोशल मीडिया की आवाज को दबाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उस्मान पठान, कैप्टन सुल्तान खान, यूनुस रंगरेज, इश्तियाक कुरेशी, एजाज मोहम्मद, इकराम खान, इमरान चौहान, हबीब खान, साहिल खान, गुलशेर खान, अनीस, फिरोज खान और समीर पठान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार आंदोलन को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का समर्थन: एमडी चोपदार ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
By -
July 15, 2025
0
Tags: