एबीएन स्कूल में श्री आनन्द ब्रह्मचारी महाराज ने बच्चों को दिए शिक्षा सम्बंधित प्रवचन

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चुना का चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार प्रातः आठ बजे श्री आनन्द बह्मचारी जी महाराज का आगमन हुआ। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं स्कूल परिसर का अवलोकन किया। विभिन्न कंप्यूटर लैब, वाचनालय, कक्षा कक्ष इत्यादि देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। महाराज जी ने बच्चों को बताया कि मैं कौन ज्ञान, मेरा कौन यह भक्ति है, आदमी लोभ से पाप करता है, काम को पूजा माननी चाहिए, भारत देश महान है व मेरा है, सूर्योदय से पूर्व उठे, व पढ़ो, पढाई के साथ साथ आसन व्यायाम करें, बाजार का चटपटा खाना मत खावें। उन्होंने बताया कि हमेशा माँ बाप, गुरुजनों का आदर करो, चार का अहसान कभी नहीं भूलें माँ, बाप, गुरु एवं ईथर, इनकी कृतज्ञता इनका अहसान सेवा से उतारने का प्रयास करें। उन्होंने स्कूल के बारे में कहा कि यह विद्या का मन्दिर है इसे स्वच्छ रखे, संग अच्छा करे, समय का उपयोग करें व हमेशा साहित्य पढ़ें, जीवन को कम खर्चीला बनायें, व्यसनो से बचें, बुराई को दुहराये नही स्वीकार करे। संकल्प लेकर सेवा की आदत डाले आप भी महापुरुष की तरह महान बन सकते है। इसके अतिरिक्त महाराज श्री ने संगीतमय सुन्दर भजनों के साथ भी बच्चों का ज्ञानवर्धन किया। महाराज जी के प्रवचन कार्यक्रम का समापन स्कूल की ओर से सचिव परमेश्वर हलवाई, सदस्य डॉ.डीएन तुलस्यान, सुभाष जालान एवं प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार के द्वारा महाराज जी को दुपट्टा एवं सरस्वती जी का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया। श्रीमती अनीता महमिया ने महाराज श्री का परिचय देते हुए बताया कि श्री आनन्द बह्मचारी महाराज श्री रामसुखदास जी महाराज साथ रहे हुए उनके आदर्शों पर चलने वाले हैं। वर्षों से आप कथाओं का आयोजन करके धर्म का प्रचार प्रसार करने में लगे हुई है। वर्तमान में झुंझुनूं में ही शीतला माता मन्दिर के पास नारायण प्रसाद जालान के नोहरे में आपकी कथा एवं दुर्लभ प्रवचन हो रहे है, जो 17 जुलाई तक होगें। आपके सानिध्य में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 19 एवं 20 जुलाई को वृन्दावन में होने जा रहा है। जिसमें गर्भपात, जनसंख्या नियन्त्रण संयुक्त परिवार जैसे ज्वलन्त विषयों पर चिन्तन, मनन किये जाएंगें।
महाराज जी के प्रवचनो का सारांश स्कूल सचिव परमेश्वर हलवाई ने बताया एवं स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर अजय कुमार ने महाराज जी का स्कूल पधारने एवं प्रवचन करने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!