झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), अखिल भारतीय किसान महासभा, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन की ओन लाइन बैठक में सूचना केंद्र को जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहीत करने के प्रयासों की कड़ी निंदा की। बैठक में इस बात पर हैरानी जताई कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन को अपनी पीड़ा सुनानी वाली आम जनता के दुःख दर्दों को अभिव्यक्त करने को लिए हर वक्त सूचना केंद्र में सहजता से उपलब्ध हो जाता था। जिला मुख्यालय पर आने वाली जनता को पढ़ने के लिए वाचनालय में अखबार उपलब्ध हो जाते थे। जिला प्रशासन के इस कदम को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ओन लाइन बैठक में पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव एवं जिला पार्टी सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रामस्वरूप मणकश, अनिल रेप्सवाल टोनी, कामरेड रामोतार शर्मा, विद्याधर सिंह गर्सा, सुरेन्द्र सिंह पीपली, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह, जिला सचिव कामरेड शीशराम गोठवाल, कामरेड सुरेश महला, कामरेड वीरभान सिंह, कामरेड हरी सिंह वेदी, कामरेड राम सिंह बराला, कामरेड हरीओम काला, रविन्द्र पायल आदि शामिल थे।
भाकपा-माले ने जन संगठनों के साथ बैठक कर सूचना केंद्र के अधिग्रहण की कार्रवाई का किया विरोध
By -
July 15, 2025
0
Tags: