गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौङ सनाढ्य फाउंडेशन की राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन जयपुर मे किया गया, जिसमे राजस्थान के 18 जिलो के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक मे गौङ सनाढ्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग शर्मा ने कहा कि राजस्थान मे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व मे विकास की गंगा बह रही है और उनके कुशल नेतृत्व और सरल व्यक्तित्व का ही प्रभाव है की अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष मे ही राईजिंग राजस्थान जैसे विराट आयोजन के माध्यम से राजस्थान मे अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, जिससे लाखो बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल रहे है, जिससे ब्राह्मण समाज को भी लाभ मिल रहा है। अनुराग शर्मा ने कहा की पूरे देश मे राजस्थान के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ब्राह्मण समाज के सम्मान मे वृद्धि हुई है और पूरा ब्राह्मण समाज उनके नेतृत्व मे संगठित रूप से उनके पीछे खडा है और संपूर्ण सनातन समाज मे सांस्कृतिक संस्कारो के पुनरुत्थान के लिए कार्य कर रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड ने समाज मे शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और उन्होने आह्वान किया की उच्च शिक्षा ही वो माध्यम है, जिससे भविष्य मे देश मे समाज को प्रतिष्ठा मिल सकेगी। उन्होने बताया की वर्तमान मे सिविल सेवाओ मे तैयारी के लिए सम्यक संस्थान के सहयोग से ब्राह्मण समाज के मेधावी युवाओ को रियायती शुल्क पर कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है और अलौकिक फाउंडेशन द्वारा स्व.पं.भवानीशंकर शर्मा जी की स्मृति मे 11 मेधावी ब्राह्मण युवाओ को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष देवीशंकर शर्मा ने बताया की संस्था को जयपुर मे प्रस्तावित ब्रहशक्ति चेतना केंद्र के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि का आवंटन मानसरोवर मे कर दिया गया है, जिस पर शीघ्र ही भूमि पूजन संत समाज के सानिध्य मे मुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्य का संपादन गौङ सनाढ्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, जिसका लाभ संपूर्ण ब्राह्मण समाज को मिलेगा। संस्था के सामूहिक विवाह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया की आगामी बसंत पंचमी पर हर साल की तरह 51 जोडो का सामूहिक विवाह समारोह का वृहद आयोजन जयपुर मे गौङ सनाढ्य फाउंडेशन के तत्वावधान मे किया जाएगा।
संस्था के क्रियाकलापो के विषय मे जानकारी देते हुए इस संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री हरी शर्मा, प्रदेश महामंत्री विनोद शर्मा ने बताया की सितंबर माह मे संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जयपुर मे किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे गौङ सनाढ्य फाउंडेशन की देश मे सक्रिय 16 राज्य ईकाईयो के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विस्तार और विभिन्न प्रकल्पो के विषय मे चर्चा कर संगठन के कार्यक्रम का वार्षिक कलैंडर तैयार किया जाएगा। संस्था के जयपुर महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया की प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए जयपुर महानगर इकाई तैयारी शुरू कर चुकी है और प्रयासरत है की इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाए। बैठक मे सचिन शर्मा, वेद प्रकाश महर्षि, मोहन लाल सुरोलिया, प्रकाश शर्मा, डाक्टर नगेद्र शर्मा, वैध लक्ष्मी कान्त शर्मा, कैलाश भारद्वाज, दिनेश पंडा, शिवदयाल शर्मा, राजेश महर्षि, रमाकांत सुरोलिया, विजय तिवाडी, पवन पाराशर, संदीप शर्मा, अनिल तिवाडी, शशिकांत शर्मा, राजेंद्र भारद्वाज, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती बिंदिया शर्मा, श्रीमती पूजा शैलेंद्र शर्मा, श्रीमती अनिता भारद्वाज, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती मनु भारद्वाज, श्रीमती मालती सुरोलिया सहित अनेक गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!