अलवर (ब्यूरो): श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ जी महाराज की पावन यात्रा के अवसर पर 167 वर्षों से अलवर राजपरिवार द्वारा निर्वहन की जा रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अलवर के आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ जी महाराज के दर्शन कर राजपरिवार सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अम्बिका सिंह द्वारा आरती व पूजा-अर्चना कर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और अलवर सहित प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि पिछले 167 वर्षों से शहर के मध्य से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का राज परिवार सदैव आरती पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करता रहा है, जिसका क्रम वर्तमान में भी जारी है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, मुंडावर विधायक ललित यादव, अनिल जैन, हरिशंकर रावत, रिपुदमन गुप्ता, जेडी आर्यन, अंकित गोयल, विक्रम यादव, रवि मीणा, डालचंद आर्य, दशरथ सिंह शेखावत, डॉ.संदीप सैनी, रामराज मीणा आदि मौजूद रहे।