यादव समाज ने बालकों की भावनाओं को समझते हुए की एक अनूठी पहल: बाबा बालकनाथ

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत झिलाय के यादव गोपालपुरा में सामुदायिक केन्द्र में श्री कृष्णा सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ मूख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं विधायक बाबा बालकनाथ महाराज एवं विधायक रामसहाय वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करके फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं विधायक बालकनाथ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है, जिसके साथ ही काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, साथ ही शिक्षा का स्तर में मंहगा होता जा रहा है, सामान्य एवं गरीब परिवारों लिए कठिन होता जा रहा है। सम्पन्न परिवार सुख-सुविधाओं का लाभ लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ जाते है, लेकिन कमजोर एवं गरीब तबके के परिवारों के लिए यह संभव नही हो पाता है, लेकिन ग्रामीण क्षैत्र के यादव समाज ने बालकों की भावनाओं को समझते हुए एक अनूठी पहल की शुरूआत कर नया आयाम स्थापित किया है। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि शहरों की भांति ग्रामीण क्षैत्र के बालक-बालिकाओं को सुविधाओं के अभाव में इस प्रतिस्पर्धा के युग में काफी संघर्ष कर उच्च शिखर पर पहुंचकर ग्रामीण क्षैत्र का नाम रोशन कर रहे है। राजस्थान यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि यादव समाज अधिकतर कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर रहकर जीवन-यापन कर अपनी संतानों को शिक्षा से जोडकऱ तय लक्ष्य के अनुरूप काम कर रहा है, लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार है, जो मार्गदर्शन के अभाव में कई प्रतियोगी परीक्षाओं से पिछड़ रहे है, ऐसे कार्यो से लाभान्वित होकर अपनी सफलता की ओर बढ़ेंगे। पूर्व सरपंच भंवरलाल यादव ने कहा कि वर्तमान के आधुनिक युग में शिक्षा के साथ-साथ भौतिक ज्ञान की भी महती आवश्यकता है, यहां के बालकों को शहरों की भांति ग्रामीण स्तर पर ही सुविधाएं मिलेगी तो समय के साथ-साथ अर्थिक भार से भी मुक्ति मिलेगी साथ ही शांत वातावरण में अपनी प्रतिभाओं आगे लाने में कारगर साबित होगी। इस दौरान पूर्व उपसरपंच कानाराम यादव, एडवोकेट बनवारी लाल यादव, भाजपा नेता जंसीलाल यादव, बंशीलाल दांतरदा, नारायण सहणा, हरिनारायण गौगड़, सागर सहणा, रामफूल यादव, कैलाश यादव व गिर्राज दांतरदा सहित यादव गोपालपुरा के कई महिलाएं और पुरूष सहित बालक-बालिकाएं मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!