बिदारा के डॉ.बुनकर "डॉ.कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से सम्मानित

AYUSH ANTIMA
By -
0


शाहपुरा/जयपुर (ओम प्रकाश टेलर): उपखंड के बिदारा निवासी समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर को ख्वाब फाउंडेशन, बिहार के तत्वावधान में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन "डॉ.कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0" में अतिथियों ने "डॉ.कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से सम्मानित किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में नेपाल, दुबई, अमेरिका, श्रीलंका आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ.बुनकर को यह सम्मान एक दशक से अधिक समय से सामाजिक उत्कृष्टता व जिम्मेदारीयों के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर दिया गया।

*डॉ.बुनकर इन सम्मानों से हो चुके हैं सम्मानित*

अंतरराष्ट्रीय सोशियल वेलफेयर अवार्ड, टीचर इनोवेशन अवार्ड, द ग्रेट सोशल अचीवर अवार्ड, भीमाबाई रत्न अवॉर्ड, समर्पण समाज गौरव अवार्ड, कर्मश्री अवार्ड, डॉ.अंबेडकर लोक आराधक रत्न, शिक्षा एवं समाज गौरव सम्मान, ग्राम पंचायत सम्मान, डॉ.अंबेडकर शिक्षा सम्मान, उप जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान, रक्तदाता सम्मान, पत्रकारिता सम्मान, विश्व संवाद परिषद सम्मान सहित 152 सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। डॉ.बुनकर को "डॉ.कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" मिलने पर क्षेत्रवासियों नें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!