श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ के नव-निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक किया गया। भवन निर्माणकर्ता परिवार की ओर से सरोज देवी विमल कुमार पुगलिया और सुशीला भीखमचन्द पुगलिया ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान जैन संस्कारक राजेन्द्र पुगलिया, प्रमोद बोथरा और प्रदीप पुगलिया ने जैन मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत जैन संस्कार विधि से पूजा करवाई। शिलान्यास समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव बोहरा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने भूमि पूजन में भाग लेकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में जैन समाज के भामाशाहों ने सदैव जनहित के कार्यों में मुक्तहस्त से योगदान दिया है। यह भवन पुस्तकालय केंद्र के रूप में समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से कमाया गया धन जब जन्मभूमि के विकास में लगाया जाता है, तो वह अनुकरणीय कार्य बन जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल सुथार ने कहा कि भामाशाहों द्वारा निर्मित यह भवन समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन
By -
July 25, 2025
0
Tags: