झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा एवं उनके साथ आए बिल्डर राकेश गोयल जयपुर का झुंझुनू आगमन पर चुणा का चौक, राणी सती रोड, आशीर्वाद पैलेस स्थित केशरदेव तुलस्यान निज निवास पर स्वागत अभिनंदन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं केशरदेव तुलस्यान द्वारा साॅफा, साॅल एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। पुर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा वर्ष 2001 मे झुंझुनूं डीवाईएसपी पद पर रह चुके हैं तभी से उनका झुंझुनू से विशेष लगाव है। यथा नाम तथा गुण की उक्ति चरितार्थ करने वाले प्रसन्न कुमार खमेसरा एक मृदुभाषी सेवा को तत्पर संगीत एवं कला को समर्पित एक ऐसे इंसान हैं, जिनको मिलने के बाद भूल पाना कमोबेश असंभव है। आईपीएस बेच 2003 के जुझारू और सक्षम अधिकारी के रूप में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में आईजीपी तक विभिन्न पदों को सुशोभित किया है।
झुंझुनूं आगमन पर पूर्व आईजीपी प्रसन्न कुमार खमेसरा का तुलस्यान निवास पर हुआ स्वागत अभिनंदन
By -
July 27, 2025
0
Tags: