विधायक राम सहाय वर्मा के नेतृत्व में 500 पौधे लगाकर एक दिन में सर्वाधिक पौधे लगाने का बनाया रिकॉर्ड

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): रविवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रदेश व्यापी आवाहन पर 76वें वन महोत्सव के तहत पहाड़ी चुंगी नाका के पास स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विधायक रामसहाय वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में एक साथ 500 पौधे लगाकर एक दिन में सर्वाधिक पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। मनरेगा के सहायक अभियंता निशंक जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में अब तक 4000 पौधे लगाए जा चुके हैं, उनकी सार संभाल सामाजिक संस्थाओं एवं नरेगा के द्वारा की जा रही है। धार्मिक नगरी निवाई में इन दिनों बदलाव की एक नई बयार बह रही है। शहर की सड़कों से लेकर विद्यालयों, शमशान घाट से लेकर उद्यानों, सर्कल से लेकर सामुदायिक भवनों तक हर जगह रंगाई-पुताई, सफाई, पौधारोपण और सुंदरता के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। इस परियोजना के केंद्र में है वे हाथ, जो अब तक घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित थे, यानी निवाई की श्रमिक महिलाएं, जिन्होंने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना को अपनाकर खुद को भी संवारा और अपने शहर को भी
काम सिर्फ रोजगार का नहीं, आत्मनिर्भरता का-वर्ष 2022 में शुरू हुई मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना ने निवाई के शहरी जीवन में एक नई ऊर्जा फूंकी है। पालिका क्षेत्र में इस योजना से जुड़े 99 प्रतिशत श्रमिक महिलाएं हैं, जो अब सार्वजनिक परिसरों में रंग रोगन कर रही है। सामुदायिक भवनों की सफाई से लेकर दीवारों की पेंटिंग तक कर रही है। शहर के पार्कों की साफ सफाई कर रही है। इन महिला श्रमिकों के पसीने की बूंदे अब शहर के कोने-कोने में विकास के नए रंग भर रही है, गर्मी और बारिश का मौसम भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पाया। 
*काम, दाम और सम्मान महिलाओं के हाथ में*

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट बताते हैं कि इस योजना का मूल उद्देश्य शहरी बेरोजगारों को वर्ष में 100 से 125 दिन तक का रोजगार देना है। नगर पालिका श्रमिकों को उनकी दक्षता के अनुसार निर्माण, सफाई, मरमत, रखरखाव, पौधारोपण, प्रशासनिक काम जैसे कार्यों में लगाते हैं। शहर में इस योजना ने महिलाओं के जीवन को नई दिशा दी है। जिन कामों के लिए कभी घर से बाहर निकलने में महिलाएं झिझकती थी, वहीं काम अब वे पूरे आत्मविश्वास से कर रही है। घर की चार दिवारी से निकलकर अब उनके हाथ नगर की सुंदरता और स्वच्छता को आकार दे रहे हैं। 
*निवाई को नया रूप दे रही है मेहनतकश महिलाएं*
पौधारोपण हो या रंगाई पुताई इन महिला श्रमिकों की मेहनत अब शहर की नई पहचान बन चुकी है। हर स्कूल, अस्पताल, सड़क और चौक में उनके हुनर की छाप दिखाई देती है। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना न सिर्फं काम दे रही है बल्कि स्वाभिमान और सम्मान भी यह योजना बताती है कि जब महिलाएं आगे आती है तो सिर्फ उनकी दुनिया नहीं बदलती।
पूरा शहर, पूरा समाज बदलता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी, पार्षद परसराम कुमावत, शहर अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट, पार्षद राजकुमार करनाणी, संजय वर्मा, लालचंद सैनी, पूर्व पार्षद प्रहलाद सैनी, जगदीश सैनी, मंजू बलाई, सहायक अभियंता पप्पू लाल मीणा, निशंक जैन, रोड लाल सैनी, प्रदीप पारीक, जितेंद्र सेन, सहित नरेगा श्रमिक एवं नगर पालिका स्टाफ तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!