गाजे-बाजे से निकली तीज माता की शाही सवारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर साल सावण मास की हरियाली तीज को निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की और से श्री गोपाल गौशाला प्रांगण से तीज माता की शाही सवारी कार्यक्रम संयोजक नारायण प्रसाद जालान के संयोजन में रविवार अपराह्न 4 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व गोपाल गोशाला परिसर में पूर्व आईजीपी प्रसन्न खमेसरा एवं बिल्डर राकेश गोयल जयपुर द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई, तत्पश्चात सवारी राणी सती रोड होकर अपराह्न 5 बजे छावणी बाजार आयी, जहां श्री गल्ला व्यापार संघ के आतिथ्य में तीज माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में वेद मंत्रों के साथ बतौर मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बु, कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि भामाशाह विश्वनाथ टीबडा, किशोरी लाल टीबडा, शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह, उमाशंकर मंहमिया, मातादिन टीबड़ा, बाबूलाल चन्देल, सुरेन्द्र भाम्बू, मुकेश पातूसरी सहित अन्य जन के द्वारा सम्पन्न की गयी। 
इससे पूर्व श्री गोपाल गौशाला एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत साॅफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। शाही सवारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। छावणी बाजार में पूजा अर्चना के पश्चात तीज माता की शाही सवारी ऊंट, घोड़े, बाजे के साथ छावनी बाजार से जोशियां का गट्टा, कपड़ा बाजार होते हुए समस तालाब पहुंची जहां पूजा अर्चना के पश्चात वापसी में ढंडों का दरवाजा, खेतान मोहल्ला होते हुए श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू मैं शाही सवारी वापस आयी।
समारोह में श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, संयोजक नारायण प्रसाद जालान, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, सचिव विपिन राणासरिया, डॉ.डीएन तुलस्यान, प्रमोद टीबडा, सुनील तुलस्यान, सुरेश हेतमसरिया, चोथमल गुड्डावाला, पंकज बिरमीवाला, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, पवन पांडला, पार्षद विजय कुमार सैनी, अशोक तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार सहित अन्यजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!