झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झुंझुनूं उपपंजीयन कार्यालय पर जयपुर से आई राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय (DRI-EOU) की विशेष टीम ने अचानक छापा मारा है। यह कार्रवाई राज्य सरकार को मिली लगातार शिकायतों के बाद की गई, जिसमें DLC दरों में हेराफेरी, राजस्व हानि और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे। जांच टीम ने उपपंजीयक रामसिंह सैनी के कार्यालय में दस्तावेजों की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। जांच निदेशालय के महानिदेशक कुलदीप सिंह और अतिरिक्त निदेशक जय सिंह के निर्देशन में की जा रही है। मौके पर उप निदेशक एवं राजस्व आसूचना अधिकारी तहसीलदार अनुराग यादव, तहसीलदार मनीषा शर्मा, सहकारिता निरीक्षक अंजू छोलक सहित पांच सदस्यीय टीम मौजूद है।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और वित्तीय अनियमितताओं या भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है। यह कार्रवाई झुंझुनूं जिले में राजस्व विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी-कर्मचारियों में बेचैनी देखी जा रही है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।