जिला स्तरीय जनसुनवाई में 44 प्रकरणों की हुई सुनवाई: जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने सुनी परिवादियों की समस्याएं

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राज्य सरकार द्वारा आमजन को सुशासन प्रदान करने हेतु प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने की। इस अवसर पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, वहीं उपखंड अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जनसुनवाई में 44 प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई में उमड़ी आमजन की भीड़ ने बताया कि कलेक्टर डॉ.गर्ग की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता से लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। जनसुनवाई में भूमि अतिक्रमण व रास्तों से संबंधित विवाद काफी संख्या में सामने आए। इस दौरान वर्षा जल भराव, टूटी सड़कों, अन्नपूर्णा रसोई संचालन, जल भराव, विद्युत पोल शिफ्टिंग, कृषि यंत्र अनुदान, तथा भूमि मुआवजा संबंधी अनेक मामलों पर भी सुनवाई की गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें और जनता को राहत प्रदान करना प्राथमिकता में रखें। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!