झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से सम्बद्ध मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनू शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार रात्रि 8 बजे मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभागार में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सर्राफ एवं सीए प्रशांत तुलस्यान के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष झुंझुनू शाखा के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चांडक एवं झुंझुनू शाखा के पदाधिकारियों द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत मंच की ओर से माल्यार्पण के साथ कर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। मंच का कुशल संचालन हरीश तुलस्यान ने किया, स्वागत उद्बोधन मंच संरक्षक डाक्टर डी.एन.तुलस्यान ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, इससे पूर्व सभी को धन्यवाद सचिव सीए सौरभ रिगंसिया ने दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रींगसिया, कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, उपाध्यक्ष राहुल खंडेलिया व अंकित चुडैलावाला, उप मंत्री राघव गुप्ता व आकाश अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद खंडेलिया, प्रदीप पाटोदिया, निर्मल कुमार मोदी, डॉ.डीएन तुलस्यान, हरीश तुलस्यान, राजेश केजडीवाल, नवल खंडेलिया, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पंसारी, अभिषेक सर्राफ, सीए अंकुर हलवाई, दिव्यांशु टेकडीवाल, गोपाल जालान, केतन गाडिया, माधव तुलस्यान, मनन तुलस्यान, मयंक सुल्तानिया, मोहित अग्रवाल, नितेश केजडीवाल, सीए प्रशांत तुलस्यान, राघव टीबडा, राहुल जालान, रोहित टिबड़ा, रुचिन केजडीवाल, सचिन झुंझुनूवाला, शुभम अग्रवाल, शुभम बंसल, शुभम खेतान, तन्मय तुलस्यान एवं यश राणासारिया को मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा उनकी जिम्मेवारियों से अवगत करवाते हुए पद स्थापित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि मारवाड़ी युवा मंच एक सामाजिक संगठन है, जो विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा और युवाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। इनकी गतिविधियों में शामिल हे सामाजिक सेवाः स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजनः मारवाड़ी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम। शिक्षा और कौशल विकासः युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना। सामुदायिक विकासः स्थानीय समुदाय के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाएं। इसके अतिरिक्त मंच विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रमों में शीतल जल धारा मंदिर, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, कैंसर चेक-अप कैंप, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हेलमेट वितरण, वृक्षारोपण, फुड फाॅर हंगर इत्यादि के माध्यम से सामाजिक सरोकारों में महत्ती भूमिका निभाता है। मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आह्वान पर दिल्ली में मंच की ओर से बनने जा रहे युवा भवन का ट्रस्टी एक लाख रुपए की राशि से मंच संरक्षक प्रदीप पाटोदिया ने बनना स्वीकार किया, जिसके लिए सभी ने उनका आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित पोद्दार एवं सचिव सौरभ रिंगसिया ने अपनी उद्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है, वे सभी को साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों में महती भूमिका निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हरीश तुलस्यान ने बताया कि झुंझुनू शाखा की ओर से शीघ्र ही सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण की दिशा में तीज महोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मंशा के अनुरूप झुंझुनूं में शीघ्र ही वृद्धाश्रम खोलने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मिंटू अग्रवाल, बीकानेर शाखा सदस्य विमल पेडीवाल, स्थानीय गणमान्य जन में एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, भगवान सिंह शेखावत, संजय शर्मा, गणेश हलवाई चिडावावाला, श्यामसुंदर टिबडा, राजेश ढेढिया, आकाश मोदी, नरेंद्र व्यास, शिवकुमार जांगिड़, आशुतोष मोदी, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, अशोक तुलस्यान, सुरेंद्र केडिया, अशोक केडिया, निर्मल शाह, राघव गुप्ता, गोपालकृष्ण गुप्ता, आशिष चुडेलावाला, शिवचरण हलवाई, रवि खेतान, योगेश खंडेलिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, सीए पवन केडिया, नवीन केडिया, सुनील तुलस्यान सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।