सिंघाना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका सिंघाना क्षेत्र में बेसहारा पशुओं द्वारा नागरिकों पर हो रहे जानलेवा हमलों और इससे उत्पन्न परेशानियों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को कमेटी के अध्यक्ष डीपी सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका सिंघाना को एक ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि सिंघाना शहर में बेसहारा पशुओं (गाय, बैल आदि) की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जो स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या का कारण बन रही है। ये पशु न केवल नागरिकों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि सड़कों पर यातायात और पैदल यात्रियों के लिए भी खतरा बन गए हैं। पिछले तीन दिनों में सिंघाना में मुख्य सड़क पर दो लोगों को सांडों द्वारा जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया है, जिनका हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है। सिंघाना नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीपी सैनी ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। बेसहारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपनाई गई है। हम मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से इन पशुओं को पकड़कर गोशालाओं या उपयुक्त स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो कमेटी आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। अधिशासी अधिकारी सुरेश रैगर ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने और गोशालाओं में स्थानांतरित करने के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी। साथ ही, स्वच्छता और नागरिक सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बुहाना उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कालोडीया, सचिव दीनदयाल जेदिया, पार्षद राजेश मीणा, राजू गराटी, रणजीत सैनी, महेश पिठोला आदि लोग उपस्थित रहे।