निवाई (लालचंद सैनी): पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम अनीता खटीक के नेतृत्व में बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिन वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ ऐप की जानकारी दी गई। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम अनीता खटीक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी भाग संख्या 101 से 200 तक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी तहसीलदार बीएल जांगीड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में द्वितीय दिन बूथ लेवल अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप प्ले स्टोर के माध्यम से आम आदमी भी डाउनलोड कर फार्म संख्या 6, 7 व 8 भर सकते हैं तथा घर बैठकर नाम जोडऩा, हटना एवं संशोधन कर सकते हैं। दक्ष प्रशिक्षक त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि बीएलओ ऐप बूथ लेवल अधिकारी के लिए सुविधाजनक ऐप है, जिससे आम आदमी अपने घर बैठकर भी कर सकते है। दक्ष प्रशिक्षक सीताराम शर्मा, बनवारी लाल मिश्रा, सुनील शर्मा, डीके गौत्तम ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ ऐप से मतदाताओं के फॉर्म को सबमिट करना, ट्रैक करना, चेक लिस्ट सबमिट करना, घर-घर जाकर के सर्वेक्षण करना, मतदाता केंद्र में सुविधाओं को अपडेट करने सहित कई प्रकार की जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण सह प्रभारी अमित जोशी व अजय सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
3/related/default