निवाई (लालचंद सैनी): भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में दीनदयाल कॉलोनी में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको याद किया। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी क्षेत्रों को सामाजिक व आर्थिक और शारीरिक रूप से सुदृढ करना है। उन्होंने बताया कि यह मिशन आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढाँचा सुविधाएँ प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए वरदान साबित हुआ है। जिससे देश में टिकाऊ और संतुलित क्षेत्रीय विकास हुआ है। इस दौरान शहर अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह नाथावत, महामंत्री जयनारायण कुमावत, भाजपा नेता शंकरलाल पडियार, जीतू विजय, पार्षद बाबूलाल सैनी, शंकरलाल सैनी, बुधराम मीणा, लालचंद सैनी, प्रदीप पारीक, ओमप्रकाश वर्मा, वीरेंद्रसिंह राजावत, गिर्राज विजय एवं अविनाश पारीक सहित कई कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की।
3/related/default