निवाई (लालचंद सैनी): मोहर्रम ताजिया कमेटी के तत्वावधान में इमाम हुसैन की याद मे मातम के साथ डोल तासे बजाकर मातमी धुन के साथ ताजिया मोहर्रम निकाला गया। ताजिया पप्पू देशवाली के मोहल्ले से रवाना होते हुए मंख्य बाजार से भरकुआ तालाब पहुचा। इस अवसर पर शकील लुहार, हकीम, सलीम देशवाली, सद्दाम शेरा, जमील पटेल, मुस्तकीम शाह, बाबु मनसुरी, आसीफ व निजामुद्दीन शाह सहित कई लोगों ने ताजिया मोहर्रम में शामिल लोगों को ठंडा पेयजल पिलाकर स्वागत किया।
3/related/default