झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूना चौक रानी सती रोड समीप तुलस्यान परिवार द्वारा प्रदत्त भीखावाला कुआ की गुण पर डॉ.जेसी जैन स्मृति पार्क में शुक्रवार प्रातः 8 बजे सावण की रिमझिम बारिश में श्रीमती रेणु जयंत सोगानी ने पौधारोपण किया। इसी स्थल पर 10 जुलाई डॉ.जेसी जैन के 91वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत सायंकाल 6.30 बजे क्लब पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। विदित है कि डॉक्टर जेसी जैन के दामाद जयंत सोगानी कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ पंजीकृत हैं, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में रहने वाले वर्तमान में 8 कंपनियों से जुड़े हैं और केसोराम टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड, मंजुश्री प्लांटेशन लिमिटेड, गोंडखरी कोल माइनिंग लिमिटेड, जेनिथ डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड एजेंट्स लिमिटेड, कुदरा इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, मानव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के निदेशक हैं। इन सभी कंपनियों में सक्रिय पद पर है।
*डॉ.जेसी जैन स्मृति पार्क में श्रीमती रेणु जयंत सोगानी ने किया पौधारोपण
By -
July 11, 2025
0
Tags: