झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मारवाड़ी युवा मंच झुंझनु शाखा का पद स्थापना समारोह 13 जुलाई, रविवार सायंकाल मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अंकित पोद्दार एवं सचिव सीए सौरभ रिंगसिया ने बताया कि पद स्थापना समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्याय मित्र झुंझुनू एवं कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार केके गुप्ता होंगे। मुख्य वक्ता निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड नोखा, बतौर अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन तीन विकास अग्रवाल दिल्ली, राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा सुजानगढ़ एवं सहायक राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती नेहा अग्रवाल जोन तीन सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सीए प्रशांत तुलस्यान एवं अभिषेक सर्राफ ने बताया कि इसी दिवस पर अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर की प्रख्यात कैरियर काउंसलर श्रीमती गरिमा माथुर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सुनील पाटोदिया वैलफेयर फाउंडेशन मुम्बई एवं चोथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार के सौजन्य से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट भी वितरण किए जाएंगे।