लायंस क्लब झुंझुनू के पूर्व संरक्षक स्व.डॉ.जेसी जैन के व्यक्तित्व पर व्याख्यान माला एवं नये सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा क्लब के पूर्व संरक्षक स्व.डॉ.जेसी जैन के 91वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व पर व्याख्यान एवं नये सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरुवार रात्रि 7.30 बजे बगड रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत ने की। मंच पर सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई एवं एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, रीज़न चेयरपर्सन डॉ.एनएस नरुका, डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्व.डॉ.जैसी जैन की सुपुत्री एवं दामाद श्रीमती रेणु एवं जयंत सोगानी भी विशेष रूप से कोलकाता से पधारे थे, जिनका क्लब की ओर से साॅफा, दुपट्टा एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लायन शिव कुमार जांगिड ने किया। मंचस्थ लायंस क्लब पदाधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, कैलाश चंद्र सिंघानिया, पूर्व सचिव एमजेएफ लायन उमर कुरैशी एवं तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लायन डाक्टर डी.एन.तुलस्यान सहित अन्य जन ने डाक्टर जैन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए क्लब के अनुभव साझा किए। सभी वक्ताओं ने उनकी समय बद्धता, दानशीलता, लीडरशिप एवं काम के प्रति समर्पण भाव कि खुले मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर जैन को झुंझुनू के धरती पर भगवान एवं मसीहा की उपमा न केवल उनके लिए अपितु लायंस क्लब झुंझुनू के लिए भी सम्मान की बात है। 
लायंस क्लब झुंझुनू में नए बने सदस्य अशोक केडिया एवं कुलदीप सिंह गौड़ को रीजन चेयरमैन डॉ.एनएस नरुका द्वारा क्लब के बारे में जानकारियों से अवगत करवाते हुए क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई एवं साथ ही दोनों सदस्यों के स्पांसर सीए पवन केडिया एवं डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत से भी आश्वासन लिया कि वे नए बने सदस्यों को क्लब गतिविधियों में भाग लेने के लिए समय समय पर अनुगृहीत करते रहेंगे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा का क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साॅफा, दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ गुरु वन्दन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायंस क्लब झुंझुनूं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!