झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के चिङावा निवासी प्रमुख सामाजिक चिंतक एवं अन्वेषी लेखक महेश कुमार शर्मा "आजाद" ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों द्वारा बारिश को आफत बताए जाने पर ऐतराज जताते हुए उनसे ऐसा ना करने की गुजारिश की है। आजाद ने कहा कि बारिश तो संपूर्ण प्राणी मात्र के लिए प्रकृति प्रदत अमृत धारा है। बगैर बारिश के तो जीवन की कल्पना करना भी बेमानी है। उन्होंने कहा कि दरअसल आफत की मूल वजह तो भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ समाई हमारी व्यवस्था और हमारा सिस्टम है। जो आजादी के 78 वर्षों बाद भी वर्षाजल का समुचित संचय करने का समग्र ढ़ांचा विकसित नहीं कर पाया है। अतः सामाजिक चिंतक आजाद ने सभी मीडियाकर्मियों से गुजारिश करते हुए कहा कि भविष्य में वे बारिश को आफत बताने की बजाय सिस्टम को आफत बताएं।
मीडियाकर्मी बारिश को आफत ना बताएं, यह तो प्रकृति प्रदत अमृत धारा है
By -
July 11, 2025
0
Tags: