पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ अब विरोध तेज होने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिलानी एवं चिड़ावा के नेतृत्व में पिलानी के एईएन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस आंदोलन का नेतृत्व पिलानी के विधायक पीतराम काला करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिलानी के अध्यक्ष विनोद काजला और चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि स्मार्ट मीटरों को लेकर आम जनता में भारी रोष है। इन मीटरों से बिजली बिल अनियंत्रित रूप से बढ़ रहे हैं और उपभोक्ताओं को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन सोमवार को सुबह 11 बजे एईएन कार्यालय, पिलानी पर आयोजित होगा। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है, ताकि जनहित से जुड़े इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जा सके। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया नहीं रोकी गई, तो बड़े स्तर पर जनआंदोलन किया जाएगा।