झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं सूचना केंद्र के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे पत्रकारों के आंदोलन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया। झुंझुनूं पीआरओ कार्यालय परिसर में पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पत्रकारों के बीच खड़े होकर न केवल खुला समर्थन जताया बल्कि एडीएम को सख्त चेतावनी भी दे डाली। गुढ़ा ने दो टूक शब्दों में कहा, “झुंझुनूं के पत्रकारों को मत छेड़ो, ये ऐसे चपेंगे कि आपका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं लेकिन सरकार ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी।” उन्होंने साफ कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का अधिग्रहण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों की जिले में कोई कमी नहीं है, फिर सूचना केंद्र को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है ? उन्होंने चेताया कि यदि अधिग्रहण किया गया तो झुंझुनूं की जनता सड़कों पर उतर जाएगी और बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने पत्रकारों द्वारा सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार को भी सही कदम बताया और प्रशासन को चेताया कि वक्त रहते संभल जाए।
एडीएम को पूर्व मंत्री की दो टूक: झुंझुनूं के पत्रकारों को मत छेड़ो
By -
July 14, 2025
0
Tags: