अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा पिलानी सहायक अभियंता कार्यालय के सामने स्मार्ट मीटर और किसान विरोधी नीतियों के विरोध में किया धरना प्रदर्शन और दिया गया ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी प्रखंड अध्यक्ष कामरेड सुरेंद्र सिंह पीपली की अगुआई में पिलानी बिजली विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा गया आयोजन की अध्यक्षता कामरेड राजपाल वर्मा ने की। अखिल भारतीय किसान महासभा के कामरेड सुरेंद्र सिंह पीपली ने कहा कि जो स्मार्ट मीटर जबरदस्ती लगाई जा रहे है, वह नही लगाई जाए, यदि स्मार्ट मीटर रखने मे जबरदस्ती की गई तो मजबूर होकर बडा आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन में झुंझुनू जिले मे शीघ्र यमुना नहर का पानी लाया जाए, जिससे किसानों व आमजन को पानी की समस्या से न जूझना पड़े व फसल के लिए बरसात पर निर्भरता खत्म हो। मन्दिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानो को खातेदारी अधिकार दिया जाए व मंदिर माफी की जमीन पर दबंगों ने जो अतिक्रमण कर रखा है, उसे मुक्त करवाया जाए। इस आंदोलन में कामरेड महिपाल सिंह भांबू, कामरेड प्यारेलाल भांभू, कामरेड मनीराम खींची, रामचंद्र नरनोलिया, सूरजभान रेवड़िया, जगदीश लिखवा, ग्रामीणजन शामिल रहे। उन्होंने आगे कहा कि यूनियन सरकार की जन विरोधी नितियो का विरोध करती रहेगी ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!