पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के विरोध में 14 जुलाई को अखिल भारतीय किसान महासभा के पिलानी प्रखंड अध्यक्ष कामरेड सुरेन्द्र सिंह पीपली के नेतृत्व में सहायक अभियंता कार्यालय पिलानी पर धरना दिया जाएगा। धरने की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा चालू मीटरों को रद्दी की टोकरी में फेंकना जनता के खून पसीने से निचोड़े गए करों की बर्बादी के अलावा कुछ भी नहीं है। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि तेज गति से चलने वाले स्मार्ट मीटरों को जो भविष्य में प्रिपेड मीटरों के रूप में बदले जाएंगे, किसी भी सूरत में नहीं लगाए जाएं। मंदिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार दो। यमुना नहर का पानी शीघ्र लाया जावे। काटली नदी के पानी के बहाव को सुनिश्चित कर नदी को पुनर्जीवित किया जावे। ओलावृष्टि व शीत लहर से नष्ट हुई सन् 2022-23 की रबी फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा दिया जाए।
3/related/default