अलवर (ब्यूरो): अलवर की प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्था-'सृजक' की ओर से इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण में चिकानी स्थित अपनाघर आश्रम परिसर में बिल्व पत्र, जामुन, इमली, शहतूत, गूलर, अनार, आँवला, पीपल, बरगद, नीम, अमरूद आदि के 21 फलदार पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान के पहले चरण में सृजक संस्थान की ओर से रा०बा०सी०सै० स्कूल देवीजी की गली में 21 पौधे लगाए थे। सृजक संस्थान के सचिव रामचरण 'राग' ने बताया कि अपनाघर आश्रम चिकानी के परिसर में सृजक के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सृजक के संरक्षक-रघुवर दयाल जैन, मंजू शर्मा, अंजू नकड़ा, समाजसेवी अशोक आहूजा, डॉ.गजेन्द्र यादव, मुकेश पचौरी, कैलाश चंद सैनी, राधेश्याम शर्मा, कुलदीप सिंह अहरोदिया, सुरेश अर्जुन, गोविन्द गुप्ता, डॉ.जगदीश भारद्वाज व सृजक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोकुल राम शर्मा 'दिवाकर', कोषाध्यक्ष- हेमराज सैनी, बाँसुरी वादक सुभाष नकड़ा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपनाघर आश्रम परिसर स्थित मंदिर में इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के एनएस भूटानी, सुभाष वधवा, जुगल किशोर गुप्ता व ओमवती चौधरी ने ईश भजनों से आश्रम के वातावरण को भक्तिमय कर दिया था। इस मौके पर सृजक संस्थान व आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने आश्रम संचालन के लिए अंशदान भी किया। उल्लेखनीय है कि मां ब्रज माधुरी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भरतपुर और अलवर में बेसहारा और लावारिस असहाय है लोगों की सेवा के लिए कई आश्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें उन प्रभु जी की तन, मन, धन से सेवा की जाती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक आहूजा ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।