झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलक्टर डॉ.अरूण गर्ग ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के सबंध में सर्वे रिपोर्ट, अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता, जांच सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की समय रहते प्रभावी कार्य योजना तैयार करें, ताकि जिले में मानसून के मौसम में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल टंकियों की समय-समय पर सैम्पलिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने मंगलम पशु बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सर्वेयर की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले की सड़कों की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में अति.जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य, अति.जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, सीईओ रणजीत सिंह, एसडीएम हवाई सिंह यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मौसमी बीमारियों के संबंध में बनाए प्रभावी कार्य योजना: जिला कलक्टर
By -
July 08, 2025
0
Tags: