डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): डुंडलोद के पूर्व सहपाठी की प्रेरणा से सहपाठी के सदस्य महेश सिंह बडगूजर ने बलरीया गोशाला स्थित दुर्गा माता मंदिर में आने वाले श्रध्दालुओ की सुविधा को देखते हुए दस कुर्सियां व एक पंखा व सुभाष भूत ने एक पंखा भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर व गौशाला संरक्षक बहादुर सिंह ने महेश सिंह बडगूजर का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस आयोजन में भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा, हुसैन खां, सुभाष भूत, संतु सिंह, सीताराम जीनगर, रामजीलाल जांगीड़, विनोद सैनी व महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। गौशाला व मंदिर संरक्षक बहादुर सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
दुर्गा माता मंदिर में पूर्व सहपाठी सदस्यों द्वारा कुर्सियां व पंखे किए भेंट
By -
July 08, 2025
0
Tags: