अलवर (ब्यूरो): प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले देश भर में मशहूर अलवर के भर्तृहरी और पांडुपोल मेले को लेकर जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने कर्मचारियों/अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की पांडुपोल और भर्तृहरी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के जाने के मार्ग दुरुस्त किए जाएं। इसके साथ ही वहां जो भी जर्जर भवन है या तो उन्हें ठीक किया जाए वरना श्रद्धालुओं को उनमें जाने से रोकने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की चिन्हित स्थानों पर बैरिकेटिंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए। वही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के भी माकूल बंदोबस्त सुनिश्चित किये जाए। जिला स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में कामो को मजबूती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट, सहायक मेला मजिस्ट्रेट और मेला कमेटी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की मेले की सभी व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की जाए, जिसमें सभी व्यवस्थाओं का स्पष्ट जायजा हो। जिला कलेक्टर ने निगम आयुक्त को मेले में सफाई व्यवस्था, अग्निशमन, लाइट व्यवस्था सहित अस्थाई स्नानागार और शौचालय बनाने के निर्देश दिए। जिला क्लेटर ने कहा कि मेले के दौरान साफ सफाई और पीने के पानी संबंधित व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि मेले के दौरान निरंतर फूड़ सैंपल चैक करते रहे, साथ ही फूड प्वाइजनिंग की वैक्सीन भी आवश्यक रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा टीम भी मेले के दौरान मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने भर्तृहरी मेले के लिए थानागाजी एसडीएम को मेला मजिस्ट्रेट और थानागाजी तहसीलदार को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया, वहीं पांडुपोल मेले के लिए मालाखेड़ा एसडीएम को मेला मजिस्ट्रेट और मालाखेड़ा तहसीलदार को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। कलेक्टर अधिकारियों को जर्जर भवन ऑन को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने के निर्देशित साथ ही श्रद्धालू लोग उसमें ना जाने की व्यवस्था करने की भी बात कही।
भर्तृहरी: पांडुपोल मेले के इंतजामों के संदर्भ में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
By -
July 25, 2025
0
Tags: